शराबी पति ने पत्नी को जमकर पीटा पिता के साथ पुलिस के दरवार में पहुंची पीड़िता :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन
उरई (जालौन)। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत मुहल्ला उमरारखेड़ा में शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर शराबी पति ने पत्नी के साथ जमकर मारपीट कर डाली। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता का मौके पर पहुंचा और अपनी घायल पुत्री के साथ कोतवाली पहुंच कर मामले की लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार गीता देवी पत्नी हरीओम निवासी मुहल्ला उमरारखेड़ा ने अपने पिता माताप्रसाद के साथ कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि उसका पति हर रोज शराब के नशे में घर आता है और शराब के लिए पैसे मांगता न देने पर मारपीट करता है तथा अपनी कमाई का सारा पैसा शराब में खर्च कर देता है तथा घर खर्च के लिए कुछ भी नहीं देता है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बीती रात उसके पति ने शराब के नशे में बैल्टों से मारपीट कर डाली जिससे उसकी आंख और शरीर में चोटें आई है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है।