*ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर अबैध मिट्टी खनन करने का लगाया आरोप :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग!
ईंटों (जालौन)- गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम पिचौरा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर तालाब से अवैध मिट्टी खनन करने का आरोप लगाकर उप जिलाधिकारी से शिकायत की है!ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान जगरूप राठौर ने अवैध तरीके से तालाब मैं जेसीबी से मिट्टी को खुदवा कर विक्रय किया जिससे ग्राम सभा को भारी क्षतिपूर्ति हुई है! मिट्टी का खनन प्रशासन की आखो मे धूल झोककर किया जा रहा है! दिये गये प्रार्थना पत्र मे लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान दबंग किस्म के व्यक्ति है इसलिए उनके डर के कारण लोग कुछ भी कहने से कतराते है! चुनाव नजदीक आने के कारण ग्राम प्रधान एन केन प्रकार से प्रशासन की आख मे धूल झोककर धन एकत्रित करने मे लगे हुये हैं! कोरोना काल में प्रधान पुत्र की दबगई प्रवासी मजदूरो पर कई बार देखने को मिली! जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से भी की गयी थी!