*मोटरसाइकिल ने मारी साइकिल साबर लड़की को टक्कर :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
माधौगढ़ में – रामपुरा से माधौगढ़ की ओर आ रहे बाइक चालक रामू गुर्जर पुत्र राजेन्द्रसिंह नि कोंच ने साइकिल सवार लड़की काजोल पुत्री राम खिलौने नि डिकोलीको टक्कर मार दी जिससे लड़की घायल हो गई घायल लड़की को राहगीरों की मदद से घायलों को माधौगढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेज जहा पर लड़की एवं मोटरसाइकिल चालक का इलाज चल रहा फिलाल महामोली चोटे आयी है। जिससे मामला वही पर रफादफा कर दिया।