*गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने कोविड-19 के अन्तर्गत सैनिटाइजर, मास्क आदि वितरण में लगाया धांधली का आरोप*
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी-गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने आरोप लगाते हुए कहा है की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित धनराशि में जिले के कुछ अधिकारियों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं की मिलीभगत से बंदरबांट कर दी गई है। जिससे ग्रामीण अंचलों तक सैनिटाइजर मास्क आदि नहीं पहुंच पाए और ना ही ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजेशन कराया गया है। लगातार ग्रामीणों द्वारा की जा रही शिकायतों पर जिले के अधिकारियों द्वारा की गई हेरा फेरी की जांच कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखित पत्र देते हुए अवगत कराया एवं निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की जिससे पार्टी की छवि बनी रहे जिले के कुछ अधिकारियों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं की वजह से भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही है।