लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश में हुआ चयन परिश्रम से बने आबकारी इंस्पेक्टर रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार
पूछ झांसी 12 सितंबर क्षेत्र के एक होनहार युवक का लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश आबकारी एक्साइज इंस्पेक्टर में हुआ सिलेक्शन ग्रामीणों में दिखा खुशी का माहौल समीपस्थ ग्राम सिकंदरा के माता राज दुलारी राजपूत इंटर कॉलेज के संस्थापक / प्रबंधक एवं पूर्व अध्यापक देवी दयाल राजपूत का नाती एवं रेलवे में कार्यरत सत्य प्रकाश का बेटा भगवंत राजपूत का सिलेक्शन आबकारी विभाग में एक्साइज इंस्पेक्टर में सिलेक्शन हो जाने पर परिजनों एवं ग्रामीणों में प्रसन्नता देखी गई जिसमें भगवंत राजपूत 3 वर्ष सचिवालय में सेवाएं देने के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए पूर्ण मनोयोग एवं उद्देश्य के साथ तैयारी की गई जिसके फल स्वरुप आज भगवंत को लक्ष्य प्राप्त हुआ शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े इनके दादा देवी दयाल रिटायर अध्यापक जबकि इनके चाचा विजय राजपूत माता राज दुलारी विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संचालन करते हैं सफलता से परिजन भारी खुशी देखे गए।