क्षतिग्रस्त एरच नदी बेतवा पुल हुआ सुचारू निकलने लगे वाहन रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार
झांसी के कस्बा पूछ सेवाया एरच गुरसराय मार्ग पर बने बेतवा नदी पुल क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में सेतु निगम के अधिकारियों द्वारा वाहनों का आवागमन पूर्णतया बंद कर दिया गया था जिसमें पुल के दोनों साइड बनी दीवारों से पैदल आदमी ही उस पार जा पा रहा था जबकि दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों सहित बड़े वाहन पूर्णतय बंद होने के कारण एरच गुरसराय मऊ रानीपुर जाने बाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था करीब एक माह पूर्ब क्षतिग्रत हुए पुल की मरम्मत की मांग हो रही थी सेतु निगम द्वारा एक माह में पुल की मरम्मत कर वाहन निकासी की हरी झंडी दी पुल के पंचर के साथ ही पुल के गड्डो में डामर से ड्रेसिंग भी कर दी गई।