• Tue. Apr 30th, 2024

एक शाम डायमंड बच्चों के नाम के ग्रांड फिनाले में बच्चों ने मचाई धूम: रिपोर्ट मुबीन खान:

एक शाम डायमंड बच्चों के नाम के ग्रांड फिनाले में बच्चों ने मचाई धूम: रिपोर्ट मुबीन खान:

 

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

………………………………………
डायरेक्टर निजाम खान व फिल्म भाईजान की पूरी टीम का हुआ सम्मान
………………………………………….
झांसी , नव जागृति कला समिति पूरे शहर व आसपास की मलिन बस्तियों से ऎसे डायमंड खोज कर लाई जिन्होंने धूम मचा दी नव जागृति मंच संथापक अध्यक्ष मोहनलाल सुमन का सपना आज साकार हो गया जब मलिन बस्तियों के बच्चों व बड़ों ने स्वर्ण जयंती सभागार बुंदेलखंड महाविद्यालय में सैकड़ों संख्या में उपस्थित लोगों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया कुष्ठ रोगी आश्रम कांशीराम कालोनी व सहरिया बस्ती के बच्चे जब रैंप पर चले तब हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा मलिन बस्ती के अफसर के सूफियाना गीत “दूल्ले का शहरा सुहाना लगता है” के अंदाज पर सभी झूम उठे काशीराम कॉलोनी की ममता के गीत” बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाए है” ने सभी का दिल जीत लिया आज बच्चों ने मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग, व एक्टिंग में अपना हुनर दिखाया ग्रांड फिनाले में 70 बच्चों ने रैंप पर कैटवाक की साथ ही डांसिंग में भी सभी ने धूम मचाई बीच बीच में स्पेशल प्रस्तुतियों ने सब का में मोह लिया जिसमें कंचन की ग़ज़ल सुरेन्द्र के गीत व साहिल के डांस व अंशिका यशिका की मॉडलिंग कैटवाक पर जमकर तालियां बजी कार्यक्रम के दौरान फिल्म डायरेक्टर निज़ाम खान के साथ फिल्म भाईजान के कलाकार अनीस खान, शकील बुन्देली ,देवदत्त बुधौलिया, संजय तिवारी, भुवनेश झा,आरती वर्मा , जादूगर नरेश सम्राट ,ब्रजेश,दीपक द्विवेदी,अजय बच्चन,इरफान खान,अरबाज खान, जीशान खान,का सम्मान किया गया एवं इनकी आने वाली फिल्म भाईजान का ट्रेलर भी पहली बार दिखाया गया एवं कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को जिनमें सभी बच्चों को खाना देने के लिए पंख बुमेन क्लब से दीपिका ,शोभा तिवारी सरिता तिवारी, रजनी साहू, गीता गुप्ता,नंदिता पाल सम्मानित किया गया साथ ही नीलम सर्राफ, सुनीता वर्मा, कंचन, रिचा,मुकेश रायकवार, नेहा अवस्थी,संदीप, कृष्णा, निधि ,खुश्बू सब्रबाल,डॉक्टर मधुरिमा नायक को सम्मानित किया गया साथ भी बॉलीवुड फिल्म ड्रीम गर्ल डायरेक्टर झांसी निवासी राज शांडिल्य के द्वारा सभी बच्चों को नकद पुरस्कार दिया गया आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ, पूर्व चेयरमैन चौ संतराम पेंटर, प्राचार्य बुंदेलखंड महाविद्यालय बाबूलाल तिवारी,के साथ ही समीर खान , अजय साहू, हैदर अली,धर्मेंद्र खरे,बालकिशन,शिवम् यादव उपस्थित रहे कार्यक्रम में नव जागृति कला समिति संथास्पक अध्यक्ष मोहनलाल सुमन के साथ संगीता, राजेश वर्मा, डॉ श्यामलाल आर्य, सोनू, रीना, सुमन शिवहरे, अनुपम गुप्ता,राजेश गुप्ता, अबरार, शिबा, अभिषेक, सार्थक, गोलू, गोपी,ऋषभ,प्रशांत,रविन्द्र,जीतेन्द्र, अंशिका, यशिका, तान्या, आदि मौजूद रहे संचालन जीतू देवानंद व मोहनलाल सुमन ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *