• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई बस्ती की गौशाला :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*

*सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई बस्ती की गौशाला :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*

कोंच विकास खण्ड के ग्राम बस्ती में प्रधान और सचिव ने गौशाला के नाम पर औपचारिकता पूरी कर ली और यह गौशाला सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गई है। बस्ती में बनी गौशाला में सुविधाओं कर नाम पर कुछ भी नहीं है। ग्राम प्रधान और सचिव ने बस्ती की गौशाला में पॉलीथीन तो डलवा दी लेकिन यहां पर एक भी गाय ही नहीं है। गाय छुट्टा घूम रही हैं जिस कारण किसान परेशान है और गौशाला में देखरेख न होने के कारण एक भी गाय नहीं है। गौशाला में पानी की भी व्यवस्था नहीं है और दूर दूर तक भूसा भी यहां दिखाई नहीं दे रहा है। फिलहाल ग्राम प्रधान और सचिव ने अपनी ओर से गौशाला के नाम पर खानापूरी जरूर पूरी कर ली है लेकिन गौशाला में न गाय है, न पानी है और न ही भूसा है। भले ही मुख्यमंत्री जी ने गायों के लिए गौशाला बनाने का काम और उनके खाने पीने की व्यवस्था के साथ साथ रात के समय अलाब लगवाने व किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए पशु चिकित्सकों की भी व्यवस्था की हो लेकिन बस्ती में गौशाला के नाम पर प्रधान और सचिव ने भले ही कागजों में सब कुछ दर्शा दिया हो लेकिन धरातल पर सिर्फ गौशाला के नाम पर एक बड़ी सी जगह में पॉलीथीन लगी है, जहां पर व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है।

Jhansidarshan.in

You missed