*अज्ञात कारणों चलते युवक ने फाँसी लगा कर की जीवन लीला समाप्त।।रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम मारकुआं निबासी देवेन्द्र कुमार उर्फ दलपत पुत्र भरईं अहिरबार उम्र 40 बर्ष ने शाम करीब 7.30 बजे अज्ञात कारणों के चलते छत के कुन्दे से लटक कर फांसी लगा ली। परिजनों ने जैसे ही फाँसी पर लटकता देखा आनन फानन फँन्दे से उतारा और मऊरानीपुर स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहाँ डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक दिल्ली में राजमिस्त्री का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था मृतक अपने पीछे पत्नी और छोटे छोटे तीन बच्चों को बेसहारा छोड़ गया। परिजनों एवं बच्चों का रो रो कर बुरा है घर में वही एक कमाने बाला था।