*भडारी में गौशाला का हाल है बहुत खराब,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नशे में रहते टल्ली :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
कोंच विकास खण्ड के ग्राम भडारी में गौशाला का हाल बेहाल है। यहां पर गायों के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं है, खाने के लिए भूसा तो दूर की बात है। भले ही अधिकारी सुबह और शाम गायों के लिए अलाव जलवाने की बात करते हों लेकिन यहां पर गौशाला के अन्दर अलाब के लिए एक लकड़ी तक की व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी गौशाला की मृतक एक गाय को कुछ ही दूरी पर फेंक दिया है, जिसको कुत्तों ने खा लिया है और हड्डी का ढांचा डला हुआ है।