*व्यापारियों द्वारा लिया जा रहा है 2% ब्याज नेता और अधिकारी नहीं देते उस ओर कोई ध्यान।। रिपोर्ट, यशपाल सिंह समथर*
(झांसी) – बुंदेलखंड के किसानों की ओर नहीं है किसी अधिकारी और नेताओं का ध्यान जहां किसानों से नाराज इंद्र देवता जिन्होंने ने वारिस कर किसानों की कमर तोड़ डाली थी और बुन्देलखण्ड में (गौ माता) छुट्टा जानवर भी किसानों के लिए चुनौती बने हुए थे किसानों के द्वारा छुट्टा जानवरों का सामना करके अपनी धान की फसल तो बचा ली गई थी लेकिन जब मंडी में फसल बेचने की बात आती है तो व्यापारियों की मार से कौन बचायेगा बुन्देलखण्ड के किसानों को जहाँ किसानों के द्वारा बेची हुई अपनी ही धान की फसल के पैसे मांगने पर व्यापारीयो के द्वारा 2 परसेन्ट का व्याज लिया जा रहा है और किसानों को कई दिनों तक व्यापारियों के यहां चक्कर लगाने पड़ रहे हैं जहां व्यापारियों के द्वारा किसानों के साथ व्याज के साथ अभद्रता का व्यवहार भी किया जा रहा है मामला जनपद झांसी की समथर उप मंडी का है जहाँ मध्य प्रदेश के किसान राघवेंद्र के द्वारा धान की फसल को व्यापारी आशुतोष पनडा को बेचा गया था फसल बेचने के कुछ दिनों बाद जब किसान राघवेनदर ने व्यापारी आशुतोष पंडा से रुपए मांगे गए तो व्यापारी आशुतोष पंडा के द्वारा किसान के साथ अभद्र व्यवहार के साथ-साथ 2रूपये का व्याज भी काट लिया गया और किसान को पूरा रुपए नहीं दिया गया जब किसान ने बेची हुई अपनी धान की फसल के अपने ही रूपये पर व्यापारी के द्वारा व्याज लेने और पूरे रूपये ना मिलने की शिकायत उप मंडी कार्यालय में जाकर सहायक राजीव यादव से शिकायत की तो फिर भी किसान को पूरा रूपये नहीं दिया गया जब किसानों के साथ व्यापारी आशुतोष पंडा द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के बारे में मंडी सचिव ओमकार तिवारी से फोन से बात की गई तो सचिव के द्वारा गोल मटोल जबाब दिया गया! अब देखना होगा व्यापारी आशुतोष पंडा पर अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है या फिर इसी प्रकार आशुतोष पांडा के द्वारा दबंगई से किसानों के साथ अभद्र व्यवहार होता रहेगा और किसानों की ही रकम पर ब्याज ले कर किसानों की जेब पर डाका डालने का काम होता रहेगा!