*खाद एवं कीटनाशक की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
कोंच नगर में मंडी गेट के पास रात में अज्ञात चोरों ने एक खाद व कीटनाशक की दुकान को अपना निशाना बनाया। गल्ला मंडी गेट पर गौरव अग्रवाल की कीटनाशक व खाद की दुकान है। प्रतिदिन की भांति वह दुकान बन्द करके घर चले गए और सुबह जब वह अपनी दुकान पर गए तो देखा कि दुकान के सीसी टीबी कैमरा, एलईडी सहित गोलक में रखे 2 हजार रुपये व अन्य सामान चोर उठा ले गए। दुकानदार की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोंच इमरान खान व मंडी चौकी प्रभारी अशोक कुमार पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया और जल्द ही चोर के पकड़े जाने की बात कही।