आइएसओ 14001:2015 प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले स्टेशनों की सख्या 11
बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए द्वितीय चरण में पांच और स्टेशनों ललितपुर,मुरैना,दतिया,डबरा एवं उरई को आइएसओ 14001:2015 प्रमाण पत्र मिलने के साथ ही अब झाँसी मंडल यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले स्टेशनों की सख्या 11 हो चुकी है जो की उत्तर मध्य रेलवे में सबसे अधिक हैं | ज्ञात रहे की यह प्रमाण पत्र स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण के लिए किये गए कार्य जैसे कचरा नियंत्रण एवं प्रथक्करण, प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन का संस्थापन, पर्याप्त डस्टबिन की उपलब्धता, रैग पिकिंग सिस्टम, पौधरोपण, स्टेशन परिसर में खुले में शौच पर रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान का आयोजन, गंदे पाने के उचित निस्तारण हेतु रीसाइक्लिंग प्लांट का संस्थापन आदि के लिए दिया जाता है | झाँसी मंडल स्वच्छता एवं पर्यावरण से सम्बंधित अपने दायित्वों के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है एवं भविष्य में भी इस दिशा में निरंतर बेहतर कार्य करने हेतु प्रयत्नशील है |
इससे पूर्व झाँसी , ग्वालियर, खजुराहो, बाँदा , महोबा और चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन को यह प्रमाण पत्र प्राप्त हो चूका है.