*चोरो ने मन्दिर का दरवाजा तोड़ अष्टधातु की प्राचीन मूर्तिया की चोरी:-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
मंदिर में राम ,जानकी व लक्ष्मण की थी प्राचीन मूर्तिया। 700 से 800 साल प्राचीन थी मूर्तियो के साथ लगभग एक किलो चाँदी के मुकुट भी किये चोरी। लाखो रुपये कीमत की थी मन्दिर में अष्टधातु की प्राचीन मूर्तिया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम कोढ़ा किर्रही का मामला।