*रेंढ़र में लगाया गया दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर व मेला :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
कोंच जालौन थाना रेढ़र मे पं दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर व मेला का आयोजन के मुख्य अतिथी समाज सेवी अभिमन्यु सिंह परिहर डिम्पल के द्वारा की गौंशाला मे किया गया। पशु आरोग्य शिविर व मेला लगाकर 243 बड़े जानवर गाय, बैल व भैस आदि वहीं 492 छोटे जानवर जैसे बकरी भेड़ वही टीक करण पशुधन बीमा कृत्रिम गर्भधान 4 जानवर वही बधियाकरण 11 जानवर वही सामान्य चिकित्सा 114 जानवर वही गर्व परीक्षण 19 जानवर का किया गया आदि का उपचार भी किया गया। पशु चिकित्साअधिकारी डॉ. एस.के. सचान नदीगाव,पशु चिकित्साअधिकारी डॉ विजय कुमार भेंड , डॉ बालेन्दी सोनकार बंगरा अंद सिंह पशुधन अधिकारी समस्त स्टाफ के द्वारा उपचार किया गया। रेंढर ग्राम प्रधान चितागद आदि लोग उपस्थित रहे।