*ग्राम देवगांव में परमहंस रामलीला समिति के द्वारा रामलीला का शुभारंभ कराया गया :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच जालौन कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम देवगांव में रामलीला का शुभारंभ कैलिया थाना प्रभारी योगेंद्र पटेल और द्वारा किया गया उपस्थित रहे प्रभंजन ज्वेलर्स कोषाध्यक्ष भाजपा शिव कुमार निरंजन ने फीता काटकर शुभारंभ किया मंच अध्यक्ष वीर सिंह केलिया राम जी के रूप में कुअर उरई लक्ष्मण जी के रूप में मोहित उरई जानकी जी के रूम में बृजेश शर्मा देवगांव हनुमान जी के रूप में रावत जी लहार ढोलक मास्टर मस्ताना खरसा नृत्य कार सुभाष मस्ताना पंचम अलबेला ओमप्रकाश रविंद्र कुमार गयाप्रसाद गोबिंद बब्बा रामसेवक। धूराम पूर्व प्रधान देवगांव अबदेश निरंजन आदि लोग उपस्थित रहे।