• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुनीं लोगों की समस्याएं।

थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुनीं लोगों की समस्याएं।

 

माह के पहले ही थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० ओपी सिंह ने थाना चिरगांव व थाना मोंठ पर जनता की शिकायतों को सुना।
अगस्त माह के पहले शनिवार को थानों पर लगने वाले समाधान दिवस पर जब जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुँचे तो लोग दंग रह गए। सबसे पहले वो जनपद के चिरगांव थाने पर पहुंचे जहां उन्होंने लोगों का हाल जाना और उनकी शिकायतों को सुना। तत्पश्चात इसके बाद वह मोंठ कोतवाली पहुंचे जहां थाना समाधान दिवस चल रहा था जहाँ अपनी शिकायतों को लेकर लोग बैठे हुए थे ।अधिकारियों के पहुंचते ही लोगों ने उनसे बात की और अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी। जिस पर अधिकारियों ने कोतवाल को जांच कर समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली परिसर में पेड़ लगाएं। तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का औचक निरीक्षण भी किया ।जहां उन्होंने रजिस्टर का रखरखाव तथा स्वच्छ वातावरण रखने के निर्देश दिए।

Jhansidarshan.in