• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोंच में खेलने का मैदान बना पानी का तालाब:रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी

जालौन। कोंच नगर का खेलने का मैदान इन दिनों पानी का तालाब बना हुआ है। जहॉ देखों तहॉ इस मैदान में पानी ही भरा नजर आता है। इस बड़े वि शालकाय मैदान में नगर के बच्‍चे आकर यहीं पर क्रिकेट, बॉलीबॉल एवं अन्‍य खेल खेलते हैं लेकिन इस मैदान में जगह जगह भरा हुआ पानी इस ग्राउण्‍ड को मिनी तालाब के रूप में बदल चुका है। नजर उठाकर जहॉ देखों तहॉ पानी ही पानी नजर आ रहा है। पानी इतना अधिक भर गया है कि बरसात निकलने के बाद कम से कम दो माह के बाद ही यहॉ से पानी खत्‍म हो पायेगा। जनप्रतिनिधि और प्रशासन को इस ओर कोई भी ध्‍यान नहीं दे रहे हैं। फिलहाल इस मैदान में भरा हुआ पानी निकलवाने की व्‍यवस्‍था की अति आवश्‍यकता है।

Jhansidarshan.in