• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरण किए। रिपोर्ट- इदरीश बाबा

नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरण किए। रिपोर्ट- इदरीश बाबा

युवा केंद्र के तत्वधान में युवती मण्डल अमरोख ने ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरण किए । जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने की ।जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ,ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह यादव ,प्रधानाध्यापक राजकुमार साहू ,पूर्व प्रधान अजमेर सिंह मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन आराधना नामदेव ने किया ।वही नेहरू युवा केंद्र की अध्यक्षता शिखा नामदेव ने नेहरू युवा केंद्र के बारे में सभी को जानकारियां दी और ब्यूटी पार्लर के लिए कुछ लड़कियों को फंड की भी व्यवस्था करने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि ऐसी छात्राएं जो धन से परेशान है ।उन्हें नेहरू युवा केंद्र द्वारा फंड भी दिया जाएगा । नेहरू युवा केंद्र का मकसद है ऐसी गरीब और निर्धन छात्र-छात्राएं जो अपनी शिक्षा के प्रति तो आत्मनिर्भर हैं ।लेकिन उनके पास शिक्षा प्राप्त करने के लिए धन पर्याप्त नहीं है ।ऐसे लोगों के लिए नेहरू युवा केंद्र मदद के लिए तत्पर खड़ा रहता है ।जिससे लड़कियों को आत्मनिर्भर कर सके और अपना रोजगार स्थापित कर सकें। वही संचालन कर रही आराधना नामदेव ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र दिन प्रतिदिन कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार कर रहा है ।जिससे गरीब और असहाय लोगों के बच्चे शिक्षा की ओर ध्यान दें और आगे बढ़ सकें जिसमें नेहरू युवा केंद्र के सभी सदस्य दिन प्रतिदिन मेहनत करने में लगे हुए हैं ।अंत में उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नहरू युवा केंद्र की सदस्य आराधना ,दीपका ,नेहा, भारती ,आरती ,भावना, माला, रानी, राधा ,दीक्षा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in