ढ़ोल नगाड़ों के साथ थाना प्रभारी को दी गई विदाई।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
आज कोतवाली मोंठ में थाना इंचार्ज विनोद कुमार मिश्रा को विदाई सम्मान समारोह कर कोतवाली से थाना टोडी फतेहपुर के लिए रवाना किया गया ।जिसमें सर्वप्रथम पुलिस ,पत्रकार और कस्बा के संभ्रांत लोगों ने उन्हें तिलक लगाकर माल्यार्पण किया ।जिसके बाद समस्त लोगों ने उनकी कार में धक्का लगा कर टोड़ी फतेहपुर के लिए रवाना किया ।जहां कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा को ढोल नगाड़ों के साथ लोगों ने तिलक लगाकर ,माला पहनाकर तथा मिष्ठान खिलाकर कोतवाली से विदा किया गया ।इस मौके पर थाना मोंठ प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ,उपनिरीक्षक राकेश चंद्र बाजपेई ,दिग्विजय सिंह ,गुलाम फरीद ,विकास सिंह ,सुखवीर सिंह ,बृजकिशोर ,सुरेश चंद, दिनेश चंद्र ,कांस्टेबल अंशु पटेल, दिलीप कुमार ,आदर्श ,सौरभ, रामकेश यादव ,इमरान ,चालक वीरेंद्र सिंह राजपूत , कस्बा से कपिल मुदगिल, राजीव पाठक, छुन्ना खान ,बड़े लोहिया ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित अग्रवाल,उपाध्यक्ष हर्षित अग्रवाल, टिंकू व पत्रकार रानू पांडे ,मृदुल पांडे ,इदरीश बाबा,रहीश यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।