झाँसी दर्शन न्यूज़
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस तथा पीएसी जवानो ने किया फ्लैग मार्च। जिसमें आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्राधिकारी व्रजराज सिंह,थाना प्रभारी मोंठ विनोद कुमार मिश्रा ,उपनिरीक्षक राजकुमार यादव,बिकाश सिंह के नेत्वत में भारी पुलिस तथा पीएसी बल के साथ क़स्बा के आधा दर्जन मोहल्लों एवं मेन बाजार तथा वन लेविंग ग्राम भरोसा मे फ्लैग मार्च किया गया। जिसमें पुलिस ने लोगों को लोकसभा चुनाव को लेकर कोई शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने का पाठ पढ़ाया एवं चुनाव में कोई भी अराजक तत्वों अफवाहें फैलाया तो उसकी सूचना थाना मोंठ को दें।
झाँसी दर्शन से
रिपोर्टर इदरीश बाबा मोंठ