चिरगाँव (झाँसी )पति को मडोर मंदिर पर गोली मारकर प्रेमी के संग भागी पत्नी बा उसके प्रेमी ने तालबेहट में ट्रेन से कटकर की आत्महत्या।ललितपुर जिले के तालबेहट थाना प्रभारी विनोद सिंह ने की पुष्टि।कल दोपहर चिरगांव निवासी सुनील कुशवाहा पुत्र आशाराम की पत्नी ओरछा घूमने के बहाने पति को लेकर आई थी।मडोर गांव के मंदिर पर सुनील की गोलीमार कर हत्या कर फरार हो गए थे। जहां आज शुक्रबार को ललितपुर जिले के तालबेट के पास दोनो ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
जिसमें सुनील के पिता आशाराम ने बताया कि उसकी शादी 10 फरवरी 2019 को हुई थी ।जिसके बाद 12 मार्च को उसका आशिक घर पर मिलने आया और मेरी बहू के कमरे में ही सो गया था। जिसके बाद वह 13 मार्च को चला गया ।और 14 मार्च को बहू मेरे पुत्र सुनील के साथ दोनों ओरछा घूमने के लिए गए थे ।जहां बहू और प्रेमी ने मिलकर मेरे पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वही आज पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि तालबेहट में प्रेमी और बहू ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है।