• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जन-जन में लोकप्रिय सीओ अभयनारायन को दी भावभीनी विदाई:रिपोर्ट-मुबीन खान

सबसे सटीक एवं फास्ट          झांसी दर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

 

गरौठा झांसी | किसी को रुखसत करते हुए हम जिनके कैफियतौ से गुजरते हैं उन्हें महसूस तो किया जा सकता है लेकिन उनका इजहार करना और उन्हें जबान देना एक मुश्किल काम है |
जन जन के प्रिय एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय का स्थानांतरण मैनपुरी हो जाने पर आज उन्हें क्षेत्राधिकारी कार्यालय में समस्त स्टाफ, कस्बा के गणमान्य नागरिकों एवं समस्त पत्रकारों द्वारा विदाई दी गई |
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभयनारायण राय नगर में जन जन के चहेते अधिकारी थे उन्होंने कई गरीबों की मदद की वह एक न्याय प्रिय अधिकारी थे। नगर में कोई भी कार्यक्रम हो पुलिस क्षेत्राधिकारी के बिना अधूरा ही रहता था |
स्कूलों के कार्यक्रम में उन्होंने हमेशा छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की कई जानकारियां दी इसलिए वह युवाओं एवं छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रेरणा दायक रहे।
इस मौके पर अनुसूचित मोर्चा भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशन खटीक, दयाशंकर रिछारिया, जीतू बुंदेला, केदार दुवे, लल्ला पसौरा, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे |
Jhansidarshan.in