• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अज्ञात बाहन की टक्कर से बाइक सबार तीन लोग हुए घायल।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

सबसे सटीक एवं फास्ट          झांसी दर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

मोठ झाँसीथाना पूँछ के एरच रोड पावर हाउस के पास अज्ञात बाहन की टक्कर से बाइक सबार तीन लोग हुए घायल।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि थाना पूँछ के ग्राम फतेहपुर स्टेट निबासी अरमान,राजकुमार एव जिला दतिया के इंदरगढ़ निबासी अमित पूँछ बाइक से बापस जा रहे थे जैसे ही बह पावर हाउस के पास पहुचे पीछे से आ रहे एक अज्ञात बाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे तीनो लोग घायल हो गए उपचार के लिए मोठ अस्पताल भर्ती किया गया जहाँ से अरमान एव अमित की हालत खराब होने पर झाँसी रिफर किया गया।

झांसी दर्शन से
रिपोर्टर-इदरीश बाबा

Jhansidarshan.in