मोठ झाँसी–थाना पूँछ के एरच रोड पावर हाउस के पास अज्ञात बाहन की टक्कर से बाइक सबार तीन लोग हुए घायल।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि थाना पूँछ के ग्राम फतेहपुर स्टेट निबासी अरमान,राजकुमार एव जिला दतिया के इंदरगढ़ निबासी अमित पूँछ बाइक से बापस जा रहे थे जैसे ही बह पावर हाउस के पास पहुचे पीछे से आ रहे एक अज्ञात बाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे तीनो लोग घायल हो गए उपचार के लिए मोठ अस्पताल भर्ती किया गया जहाँ से अरमान एव अमित की हालत खराब होने पर झाँसी रिफर किया गया।