गरौठा झांसी | कस्बा के मोतीबाई राजाराम महाविद्यालय में आज बी ए प्रथम संस्कृत साहित्य बी ए तृतीय समाजशास्त्र बीकॉम तृतीय प्रबंधकीय लेखांकन एवं बीकॉम प्रथम वर्ष नीयामक ढांचा आदि विषयों के प्रश्न पत्रों की परीक्षाएं संपन्न हुई| जिसमें विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक श्री शील कुमार आर्य द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में कुल 80 छात्र छात्राओं ने आज परीक्षा दी दो छात्राएं बीए तृतीय वर्ष में और एक छात्रा बीए प्रथम वर्ष में अनुपस्थित पाई गई| केंद्र व्यवस्थापक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही हैं | महाविद्यालय में मोतीबाई राजाराम की छात्राएं एवं मान्यवर कांशीराम सिया खरका के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा आज परीक्षा दी गई|