अवैध खनन जोरों पर ! खनन माफिया का बोलबाला प्रशासनिक अधिकारी मोन…रिपोर्टर – अभिनंदन जैन
धडल्ले से हो रहा अबैध खनन, नहीं है प्रशासन का नहीं कोई खौफ
राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से हो रहा अबैध खनन
सरकार को लगाया जा रहा हर रोज लाखों का चूना
बंगरा ब्लाक की ग्राम पंचायत बंगरा धवा के हरेरा तालाब से राजस्व विभाग के कर्मचरियों की मिलीभगत से एक ठेकेदार द्वारा धडल्ले से मिट्टी का अबैध खनन किया जा रहा है जिसमें एक तथाकथित पत्रकार व एक वन कर्मी की संलिप्तता भी दिखाई देती है एल एन टी मशीनों से हर रोज सैकड़ों डम्फर मिट्टी निकाली जा रही है जिससे सरकार को लाखों रुपए के राजस्व को चूना लगाया जा रहा है लगातार हो रहे अबैध खनन को देखने पर भी पंचायत प्रबंधन, व राजस्व विभाग के अधिकारी मौन है जिससे इन लोगों की मिलीभगत दिखाई देती है ग्राम बंगरा निवासी स्वस्ति कुमार घोष ने इस आशय का एक शिकायती पत्र मुख्यमन्त्री पोर्टल पर भेजकर अबैध खनन बंद कराये जाने की माँग की है l
झाॅसी दर्शन न्यूज के लिये बंगरा – झाँसी से अभिनन्दन जैन की रिपोर्ट
