जिसके साथ कोई नहीं मैं उसके साथ- ओपी सिंह:रिपोर्ट-=आयुष साहू
झाँसी। हाल ही में ललितपुर जनपद से तबादला होकर आये झाँसी जनपद के नए एसएसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। आज शाम नवागंतुक एसएसपी ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों के साथ वार्तालाप करते हुए अपना परिचय दिया। नवागंतुक कप्तान 1990 बैच के पीपीएस अधिकारी तथा 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह मुख्य रूप से बहराइच जनपद के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वह इलाहाबाद, कानपुर नगर, बरेली, बाराम्बकी, हरदोई, गौतमबुद्ध नगर, फिरोजाबाद आदि जनपद में तैनात रह चुके हैं। नवागंतुक कप्तान इलाहाबाद विश्विद्यालय से पीएचडी डिग्री के धारक हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही गैंगों को चिन्हित करके कार्यवाही शुरू की जायेगी। थाना दिवस तथा शासन की योजनाओं पर पूरा फोकस रहेगा। अच्छे कार्य करने वालों को पुरुष्कृत किया जाएगा। यातायात व्यवस्था पर समन्वय बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिसका कोई नहीं उसका मैं हूँ ।