लाखों की लागत से बना एएनएम सेंटर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से बना कचरा घर:रिपोर्ट अमित समेले ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर गुरसराय विकासखंड की ग्राम पंचायत गुणा लगभग 8 वर्ष पूर्व लाखों की लागत से एएनएम सेंटर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया गया था परंतु विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते निर्मित भवन में आज तक एएनएम ने सेंटर पहुंचने की जरूरत नहीं समझी जिससे अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा पेयजल हेतु लगा हैंडपंप खिड़कियों के शीशे विद्युत फिटिंग बल्ब पंखे आदि क्षतिग्रस्त हुआ चोरी कर लिए गए हैं जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा के चलते वर्तमान में यह भवन आवारा पशुओं का आशियाना बन अपनी दुर्दशा पर रो रहा है ए एन एम के ना आने वालों हो रहे भवन की शिकायत ग्रामीण पूर्व में कई और कर चुके हैं परंतु विभागीय अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण हालात आज भी जस के तस है ग्रामवासी छत्रसाल सिंह परमार हल्के यादव विनोद तिवारी हलकान पांचाल लखन प्रजापति रामनाथ पांचाल राहुल श्रीवास सहित अनेक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बदहाल हुए भवन की जांच व भवन की मरम्मत के साथ-साथ एएनएम की तैनाती हेतु त्वरित कार्यवाही की मांग की l