मऊरानीपुर मोहल्ला गांधी गंज विद्युत विभाग की लापरवाही दे रही है आम जनमानस को मौत की दावत:रिपोर्ट अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर झांसी l विद्युत विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही दे रही है आम जनमानस को मौत की दावत l मोहल्ला गांधी गंज मऊरानीपुर में जहां पर 3 के चद्दर पड़े हुए हैं वहां पर विद्युत की लाइन चादरों में छू रही है किसी ना किसी दिन बड़ा हादसा होने की संभावना है कई बार मोहल्ला वासियों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन विद्युत विभाग के आला अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं उनकी यह लापरवाही किसी ना किसी दिन बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है जहां पर मोहल्ला वासियों ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर भी कई बार अवगत कराया है तहसील दिवस में जाकर भी अवगत कराया है, लेकिन इस पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस पर जब दुर्घटना होगी फिर ध्यान दिया जाएगा और लेकिन अभी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है l भाजपा सरकार कहती है की हमारे शासनकाल में कहीं भी अधिकारी लापरवाही नहीं बच सकते लेकिन यहां तो कुछ नजर और ही आ रहा है यहां का नजारा तहसील मऊरानीपुर मोहल्ला गांधी गंज मैं देखिए विद्युत विभाग की लापरवाही की तस्वीर l