जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नगर में निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी-रिपोर्ट-मुवीन खान गरौठा-
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी| नगर में जुलूस ए मोहम्मदी बड़ी ही धूमधाम से निकाला गया| जुलूस ए मोहम्मदी का शुभारंभ नगर की जामा मस्जिद से किया गया| सऊदी अरब के मक्का शहर में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम का जन्म 571 ईस्वी को हुआ था| अरबी माह के हिसाब से 12 रबीउल अव्वल को| आप दुनिया में तशरीफ़ लाएं अल्लाह ताला ने आपको सारे नबियों का सरदार बनाया आपने ही इस्लाम धर्म की शुरुआत की| 12.रबीउल अव्वल पर तमाम उलेमा ए इस्लाम का इजमा है कि इस दिन दो जहान के मालिक प्यारे आका मोहम्मद मुस्तफा सिर्फ इस्लाम धर्म के मानने वालों के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम लोगों के लिए रहबर बनकर आए| और लोगों को अंधेरे से उजाले की ओर ले गए उन्होंने इंसानियत और अमन का पैगाम दिया| जुलूस ए मोहम्मदी में छोटे-छोटे बच्चे धार्मिक झंडे लेकर साथ- साथ चल रहे थे| इस मौके पर जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी सुलेमान अयूब सिद्दीकी एडवोकेट गुफरान खान डब्बू सिद्दीकी सुबीन खान सलीम मंसूरी अमानत खान बादशाह खान हफीज खां शकील खा वकील खान व भारी संख्या में मुस्लिम बंधु शामिल रहे|जिसमें पुलिस प्रशासन का सहयोग सहारनीय रहा कोतवाली प्रभारी शिवप्रसाद एसएसआई सीपी द्विवेदी एसआई आरके पाल एसआई राजेश यादव कांस्टेबल रवि सैगर भारत सिंह यादव व समस्त कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा