बारिश मे कटि सड़क किसी भी बड़ी दुर्घटना को दे सकती है अंजाम रिपोर्ट …… दया शंकर साहू नरेंद्र कुमार सवित
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
पूछ नेशनल हाईवे से पशु चिकित्सालय एवं मंडी के लिए को जोड़ने वाला मार्ग बरसात में हुई बारिश से लगभग पूरी तरह से कट कर एक गहरे गड्ढे में तब्दील हो गया है बताते चलें कि उक्त मार्ग से उरई एवं झांसी से आने वाले अधिकांश लोग कस्बे में आने जाने के लिए उसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं आधी दूर तक सीसी एवं उसके बाद अपैक्स से बनी सड़क महज 2 वर्ष की बारिश भी नहीं झेल पाई और इस वर्ष हुई मूसलाधार बारिश में सड़क के नीचे से मिट्टी का कटाव हो गया जिसके कारण ऊपर लगे हुए अपेक्स भी जमींदोज हो गए मौके पर वहां करीब 8 फीट गहरा एक गड्ढा बचा हुआ है जोकि दूर से नजर भी नहीं आता है दिन के उजाले में नजर ना आने वाले गड्ढे से तो जैसे तैसे लोग बच जाते हैं लेकिन रात्रि के समय कोई भी अनजान व्यक्ति उस गड्ढे में गिरकर के घटना का शिकार हो सकता है