ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी| आज कोतवाली गरौठा में थाना दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मात्र पांच फरियादियों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र दिए गए जिनमें से एक प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण किया गया प्रार्थना पत्र देने वालों में दीपू पुत्र बृजेश निवासी मथानिया ने खेत पर जानवर चराने से रोकने पर विपक्षियों द्वारा मारपीट करने के संबंध में वहीं भागीरथ पुत्र भग्गी निवासी पटेल नगर गरौठा ने विपक्षियों द्वारा रास्ता अवरुद्ध करने के संबंध में | प्रेमनारायण व ग्राम प्रधान निपान ने कुछ लोगों द्वारा सीसी रोड पर अतिक्रमण करने के संबंध में | श्रीमती उर्मिला पत्नी जानकी शरण निवासी गौरपुरा ने लोगों द्वारा खेत से पाइप लाइन जबरजस्ती निकालने के संबंध में | एव रामप्रकाश निवासी भदरवारा खुर्द ने लोगों द्वारा रास्ता अवरुद्ध करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया | जिस पर उप जिलाअधिकारी गरौठा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द इन समस्याओं को निपटाने को कहा | इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवप्रसाद, एसएसआई सीपी द्विवेदी, एसआई राघवेंद्र सिंह, एसआई राजेश सिंह यादव, दीवान भोडेलाल के अलावा लेखपाल मनोहर लाल नगर पंचायत गरौठा से लिपिक ब्रिज किशोर मिश्रा आदि उपस्थित रहे