ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी| कस्बा सहित क्षेत्र के दर्जनभर गांव के किसानों को अभी तक नहर का पानी नहीं मिल सका जबकि बड़वार बांध से खेतों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोड़े हुए लगभग पंद्रह दिन हो गए हैं पलेवा का समय बीत चुका है जबकि बड़वार माइनर अब पूरी तरह चल रही है भसनेह बांध भी पूरी तरह पानी से भरा हुआ है लेकिन अभी तक कई ग्रामों में पानी न पहुंचने से किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं योगी सरकार ने किसानों की सिचाई मुफत कर दी लेकिन जब नहर में पानी न हो तो सिचाई मुफत होने का कोई मतलब नहीं अधिकांश नहरो की सफाई न होने व पानी न मिलने से गरौठा तहसील के किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं बही नहर मे बहुत ही कम मात्रा में पानी आने से किसान अपनी फसलों की सिंचाई निजी संसाधनों या दूसरे नलकूपों से पानी लेकर पलेवा करने को मजबूर हैं लेकिन अभी तक कई ग्रामो में बड़वार झील से पानी नहीं पहुंचा जिससे बीरपुरा शीला भादरवारा रघौली गरौठा कैरौखर डुमरई हीरानगर आदि ग्रामों के किसान काफी परेशान है समय से पलेवा न हो पाने से बुआई नहीं हो पा रही है इस संबंध में किसानों ने जल्द ही नहर का पानी पहुंचाने की मांग की धर्मेश पटेल, अमित, शिवाकांत, पुष्पेंद्र, पंकज, दयासागर, महेंद्र, बलवान सिँह नंदकिशोर, नीलू ,बबलू ,शंकर बिजय, राकेश विजय व्यास, कल्लू आदि किसानों ने जल्द से जल्द शासन से नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की जिससे किसान पलेवा करके बुवाई कर सके