झाँसी | कोतवाली थाना इलाके में अज्ञात कारणों के चलते शनिवार को सिविल डिफेन्स में तैनात एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |
कोतवाली थाना क्षेत्र के सौरभ शर्मा पुत्र स्व राजीव शर्मा निवासी घासमंडी ने अज्ञात कारणों के चलते आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | सौरभ शर्मा सिविल डिफेन्स में कार्यरत थे | परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए | सौरभ भी अपने कमरे में सोने चला गया | शनिवार की सुबह जब सभी जागे तो सौरभ का शव नीचे बने हुए कमरे में दुपट्टे के सहारे झूल रहा था | आनन फानन में परिजन सौरभ को फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय ले गए | जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया | सूचना पर जिला चिकित्सालय पहुंची कोतवाली पुलिस ने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहे है।
रिपोर्ट-=आयुष साहू