• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वियर को बेचा जा रहा है ओवर रेट में,आबकारी बिभाग करे कार्यवाही ? :रि,दयाशंकर,नरेंद्र

वियर को बेचा जा रहा है ओवर रेट में,आबकारी बिभाग करे कार्यवाही ? :रि,दयाशंकर,नरेंद्र

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रैक्वार

झाँसी l कस्बा पूंछ में एक मात्र वियर की दुकान मेला ग्राउंड के समीप है जो की वर्ष 2018 अजय कुमार क नाम रहा लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वियर की दुकान पर उनको 110 की जगह 120 रिपये की वियर दी जा रही जिसके वारे में विक्रेता से वात करने पर वह जबाब न देकर वियर देने से मना कर देता है l
शासन की सोच थी कि नई व्यवस्था में शराब के धंधे में हो रही कालाबाजारी को पूर्ण रूप से लगाम लगाई जा सके इसके साथ ही ठेको पर ओवर रेटिंग समेत मिलावट पर पूर्ण रूप से अंकुश लग सके लेकिन इसके विपरीत पूंछ के वियर के ठेके पर ओवर रेटिंग के कारण शराब का उपभोक्ता की जेब ढीली बनी हुई है l
सरकारी नियमो को ताक पर रख कर वियर के ठेकेदार अपनी मन मानी करने में मशगूल है कस्वा क्षेत्र के लला राजपूत शंकर राजपूत रवि कुमार राजकुमार विनोद कुमार स्वरूप सिंह पदम सिंह आदि ने संबंधित अधिकारियों से उक्त ओवर रेटिंग को बंद कराये जाने की मांग की है l

Jhansidarshan.in