• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महाभागवत साप्ताहिक कथा का प्रारम्भ -रिपोर्ट-आदेश जैन

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार 

आज नगर टोडीफतेहपुर में मु नजरगंज में नई माता मंदिर पे पहली बार महाभागवत साप्ताहिक कथा का प्रारंभ पंडित श्री अतुल भार्गव जी के द्वारा किया गया ये कथा दि- 14/11/2018 से 21/11/2018 कथा का समापन होगा। दि 22 को हबन ओर कन्या भोज का आयोजन किया जाएगां आज कलश यात्रा निकली गई जिसमे अध्यापक पंडित श्री रविदत्र पाठक जी की मुख्य देख रेख में में महाभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।नगर टोडीफतेहपुर में हर बर्ष 6 भागवत कथा का आयोजन होता है

 

Jhansidarshan.in