• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

तहसील मऊरानीपुर के ग्राम चकारा मे दबंग लोग किए हैं अवैध कब्जे कई जगह ग्राम की सरकारी जमीन पर : रिपोर्ट अमित समेले

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

मऊरानीपुर तहसील के ग्राम चकरा में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से दबंग लोग कब्जा किए हुए हैं जिस पर कई बार ग्राम वासियों ने शिकायत भी की विगत दिनों भी शिकायत की गई थी लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई बीजेपी सरकार कहती है कि हम अवैध रूप से कहीं कब्जा नहीं होने देंगे और भू माफियाओं पर कार्यवाही करेंगे लेकिन यहां तो कुछ तस्वीर और ही दिख रही है भाजपा शासन में कि अवैध रूप से कब्जा ग्राम के दबंग लोग किए हुए हैं और उस पर कई बार शिकायत भी ग्राम के कई लोग कर चुके हैं लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे ग्राम में गरमा गरमी का माहौल चल रहा है कभी भी लड़ाई एवं झगड़ा हो सकता है क्योंकि यहां पर कुओं पर भी अवैध रूप से दबंग कब्जा किए हुए हैं ग्राम के गरीब तबके के लोग विचारे कहां जाएं पानी भरने के लिए भी मोहताज हैं ग्राम चकारा मऊरानीपुर”

Jhansidarshan.in