• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पत्रकार उत्पीड़न मामले में संगठन सख्ती से निपटेगा , सुखदेव ब्यास…..रिपोर्ट- मुवीन खान

“राष्ट्रीय आँचलिक पत्रकार एसोसिएशन की जिला बैठक पत्रकार भवन में संगठन के जिला अध्यक्ष शशिकान्त तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ”

ग्रामीण एडिटर – धीरेंद्र रायकवार

राष्ट्रीय आँचलिक पत्रकार एसोसिएशन की जिला बैठक पत्रकार भवन में संगठन के जिला अध्यक्ष शशिकान्त तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सुकदेव कुमार व्यास   उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन की एकता पर बल दिया गया तथा पत्रकार उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लिया गया तथा जिला तहसील ब्लॉक एवं नगर स्तर के पदाधिकारियों का भी सर्व सम्मति से चयन किया गया।
जिसमे प्रदीप नामदेव मोंठ जिला संगठन मंत्री इकबाल खान को मोंठ तहसील अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी पूंछ को तहसील मुख्य महासचिव मोंठ आलोक सोनी को ब्लॉक अध्यक्ष मोंठ विशाल सिंह को ब्लॉक महासचिव मोंठ धीरेंद्र रायकवार को नगर अध्यक्ष मोंठ पर नियुक्त किया गया । वही गरौठा तहसील का रमाकांत सोनी एरच को वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल गुरसरांय को तहसील महासचिव बालमुकुंद रायकवार को सचिव प्रदीप शर्मा को गरौठा का नगर अध्यक्ष बनाया गया।वही अलख शर्मा को गुरसरांय का ब्लॉक अध्यक्ष  तथा रामगोपाल शर्मा को गुरसरांय का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुकदेव व्यास ने कहा कि पत्रकारो का उत्पीड़न कदापि नही होने दिया जाएगा।पत्रकार उत्पीड़न के मामलों को संगठन पूरी ताकत से निपटेगा।पत्रकारों का उत्पीड़न करने वाले लोगो को मुंह तोड़ जबाब दिया जाएगा  ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष शशिकान्त तिवारी ने कहा कि बे हमेशा पत्रकारों के दुखदर्द में शामिल रहेंगे आवश्यकता पड़ने पर वह हमेशा पत्रकारों की मदद करेंगे।वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि संगठन में वो शक्ति है कि कोई भी मुकाबला नही कर सकता।सभी पत्रकार एक जुट होकर कार्य करे तो उन्हें कोई नहीं डिगा सकता।प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने अगले माह एरच में बुंदेलखंड स्तरीय पत्रकार सम्मेलन कराए जाने की घोषणा की।वही प्रदेश सचिव कोमल सिंह परिहार ने समय समय पर जिला स्तरीय बैठकें करने का सुझाव दिया।प्रदेश संगठन मंत्री सरजू शरण पाठक ने ब्लॉक स्तर पर पत्रकारों को सरकारी मान्यता दिलाये जाने को लेकर शासन को पत्र प्रेषित किये जाने की बात कही।मण्डल उपाध्यक्ष फूलसिंह परिहार तथा जिला महासचिव सलीम मंसूरी ने संगठन का सदस्यता अभियान चलाए जाने पर बल दिया।
बैठक को प्रदेश कार्यकारिणी केसदस्य प्रेम नारायण मोदी जिला उपाध्यक्ष अंकित सेंगर बालादीन राठौर गरौठा सहित अनेक पत्रकारों ने संबोधित किया।बैठक का संचालन प्रदेश मुख्य महा सचिव शिशुपाल सिंह सरस ने किया।
बैठक में राजकुमार तिवारी राघवेंद्र सिंह सेंगर सुरेन्द्र तिवारी धर्मजीत यादव राजेन्द्र बुन्देला चंद्र शेखर प्रजापति नरेंद्र कुमार सविता दया शंकर साहू मुबीन खान आदि पत्रकार उपस्थित रहे।अन्त में श्रीकांत पिपरसानियां तिलक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एडिट रिपोर्ट – रमाकांत सोनी एरच

Jhansidarshan.in