55 दिन ! आज के प्रशासन से अच्छा तो अंग्रेज का प्रशासन था कम से कम सत्याग्रह पर.. : भानू सहाय
संयुक्त बुन्देलखण्ड मोर्चा के तत्वाधान में किये जा रहे अनिश्चितकालीन सामूहिक सत्याग्रह के क्रम में आज 55 वे दिन बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के साथी सत्याग्रह पर बैठे सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुये बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष डाॅ0 बाबू लाल तिवारी ने कहा कि अंग्रेज शासन काल में भी सम्बन्धित लोग आन्दोलन कारियांें की सुरक्षा व्यवस्था करते थे साथी उनकी समस्याओं को सुनने का कार्य करते थें। दुरभाग्य की बात है की देश की आजादी के बाद पहली सम्वेदनहीन सरकार आयी जो 55 दिन से चलाये जा रहे सत्याग्रह पर उनका कोई नुमाइन्दा झकने तक नहीं आया। उन्होने कहा की बुन्देलखण्ड की जनता 2019 के चुनाव में सवक सिखाने का कार्य करेगी। उन्होने कहा की पृथक बुन्देलखण्ड राज्य बुन्देलियों का सपना है जिसे पूरा करा कर दम लिया जायेगा।
सेवानिवृत्त जज अंचल द्विवेदी ने कहा की खुशी की बात है बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये सघर्षरथ सभी संुगठन एक साथ आ गये और संयुक्त मोर्चा बनाकर आन्दोलन कर रहे है जिसका सकारत्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होने कहा कि हर गांव से पृथक बुन्देलखण्ड खण्ड राज्य निर्माण की आवाज आने लगी है जो दर्शाती है बिना राज्य बने यहां का राज्य सम्भव नहीं है।
बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के महासचिव दिनेश भार्गव ने कहा की झूठ की हांडी बार – बार नहीं चढ़ती। बुन्देलखण्ड की जनता ने 2014 में माननीय मोदी जी, माननीय राजनाथ सिंह जी एवं माननीया सु0श्री उमा भारती जी के बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण 3 साल के भीतर कराने के वचन पर भरोसा कर सभी सांसद विधायक को जिताने का कार्य किया था। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण नहीं होते देख अब जनता अपने फैसले पर पुर्न विचार करेगी।
सत्याग्रह को भानू सहाय, अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, उत्कर्ष साहू, गिरजा शंकर राय, वकील अहमद, सुनिल राजपूत देवी ंिसंह कुशवाहा, सकील खांन, जितेन्द्र शर्मा, सीकान्त श्र्मा , हनीफ खांन वरिष्ठ पत्रकार, राजेन्द्र दीक्षत , आदि ने भी सम्बोधित किया सत्याग्रह पर मोहम्मद आमिर, सदींप यादव, नरेश वर्मा, मोहम्मद अज्जू खंा, जगदीश चन्द्र, नीरज दीक्षत, हर्ष दीक्षत , राजेन्द्र दीक्षत, डाॅ0 मोम्मद नईम, सभुम गोतम, कु0 उमा राय, कं0 कुसुम, यश्वन्त सिंह, संदीप, श्रीवास्तव, दीपक प्रकाश इं0 एस0एल0 प्रभाकर, सुरेश कुमार अरजरिया, रिजावान राइन, कलाम कुरैशी आदि उपस्थित रहे।
संचालन महानगर अध्यक्ष अनिल पाठक ने किया लिकायत अली ने सबका अभार प्रकट किया ।