त्योहारों को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय द्वारा नगर मे…..:रिपोर्ट-मुबीन खान
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा l झांसी | त्योहारों को देखते हुए व शांति व्यवस्था हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायणराय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवप्रसाद द्वारा नगर के मेन बाजार मैं भारी पुलिस बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया | आज धनतेरस के त्यौहार को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने नगर में लगी हुई आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया | वहीं नगर में व्यापारियों द्वारा लगाई गई कई प्रकार की दुकानों के व्यापारियों से बातचीत की | और कहा कि अगर कोई अराजक तत्व किसी भी व्यापारी को परेशान करता है तो तत्काल इसकी सूचना कोतवाली गरौठा में दें ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी | अगर कोई अराजक तत्व नगर में शांति व्यवस्था में दखलअंदाजी करता है तो उसकी जगह जेल में होगी | पैदल फ्लैग मार्च नगर के मेन बाजार से होता हुआ महावीर नगर मोहल्ले से होते हुए मऊरानीपुर बस स्टैंड सहित कई जगहों का पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया | इस मौके पर एसएसआई सीपी द्विवेदी एसआई राघवेंद्र सिंह यादव एसआई राजेश सिंह यादव एसआई आर के पाल दीवान भौडेलाल कांस्टेबल केके यादव भारत सिंह रवि सैगर व महिला कांस्टेबल सन्नो सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा |