• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मिठाई, पटाखे पाकर छा गयी नन्हे-मुन्ने चेहरों पर मुस्कान:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जय माँ काली सेवा समिति के तत्वाधान में आज नई बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय में गरीब विद्यार्थियों को आतिशबाजी तथा मिष्ठान वितरित किये गए |
संस्था के अध्यक्ष विशेषांक तिवारी के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने मिलकर आज गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट लाने का कार्य किया | संस्था द्वारा प्राथमिक विद्यालय में पड़ने वाले गरीब विद्यार्थियों को दीपावली के अवसर पर पटाके तथा मिठाई वितरित की गयी | पटाके तथा मिठाई पाकर गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान छा गयी |
इस दौरान अध्यक्ष विशेषांक तिवारी ने बताया कि संस्था द्वारा किया गया कार्य का मुख्य उद्देश्य केवल गरीबों के साथ त्यौहार मनाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना है और उसी के तहत यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मनमोहन गेड़ा, भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, मन्नी सरदार, अनिरुद्रा शुक्ला, गौरव गोस्वामी, रोहित बरसैयाँ, अभिषेक बंसल मौजूद रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in