ग्रामीण एडिटर -धीरेन्द्र रायकवार
पूंछ( झाँसी )थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी मोंठ ठाकुर दीन पाल व इंस्पेक्टर रूप कृष्ण त्रिपाठी ने विदाई समारोह पर संबोधित करते हुए बताया की यह समय खुशी एवं गम दोनों का मिलन का समय है विदाई समारोह जहां होठों पर मुस्कान तो आंखों में आंसू लेकर आता है शर्मा जी द्वारा पुलिस परिवार को दिए गए 40 वर्ष काफी सराहनीय रहे हैं वह मैंने करीब 3 माह में ही पहचान लिया जोकि शर्मा जी कारवाही के क्षेत्र में बहुत ही अनुभवी तथा अपने से जूनियर को हमेशा मार्गदर्शन करते रहे हैं इसके साथ ही मेरे साथ काम करते हुए कितनी भी विषम परिस्थिति में मैंने उनको हमेशा मुस्कुराते हुए ही देखा है कभी भी किसी से नाराज होते नहीं देखा बड़ी कुशलता से अपने कार्य को निर्वाहन किया इसके साथ ही बार संघ एसोसिएशन मोंठ के निवर्तमान अध्यक्ष गजराज सिंह एवं राम कुमार गोस्वामी गोविंद सिंह नन्ना ने भी अपने विचार व्यक्त
उप थाना निरीक्षक मुजम्मिल हुसैन, अशोक कुमार, सुशील कुमार ,महेंद्र सिंह, रमाशंकर तिवारी, करन सिंह, अंकित तिवारी, विकास त्रिपाठी, अरविंद यादव, यदुनाथ गोविंद, अशोक कुमार, केशव रामपाल, अनिल यादव, जितेंद्र यादव, लवलेश ,पुष्पेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार पांडे ,कोमल सिंह, चालक प्रदीप कुमार दुबे, सहित महिला कांस्टेबल राखी, वंदना, दीक्षा, संतोषी, रूबी, एवं सभी लोग मोजूद रहे
अजय पाल यादव, राम जी, जितेंद्र यादव, गजराज राजपूत, सुनील राजपूत, मुलायम सिंह, दया शंकर साहू ,नरेंद्र सविता ,अनिल कुमार, राजेंद्र सिंह, पप्पू यादव खिल्ली, आदि उपस्थित रहे
विदाई समारोह मैं पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा शर्मा जी को साल छड़ी छाता सूटकेस श्री फल इत्यादि भेट किया गया इस मौके पर सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर राममिलन शर्मा ने कहा कि उन्होंने कई जगह कई थानों में ड्यूटी की है लेकिन बुंदेलखंड में नौकरी करने का उनका एक अलग ही अनुभव रहा है जिसे वह यहां से जाकर भी कभी नहीं भुला सकेंगे
एडिट वाई -रमाकांत सोनी एरच