• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शरदीय नवरात्रि पर्व की धूम -रिपोर्ट -रमाकांत सोनी

????????????????????????????????????

 

 

एरच (झाँसी ) क़स्बा एरच में शरदीय नवरात्रि पर्व को बड़े ही श्रध्दा और धूमधाम से मनाया जा रहा है ! क़स्बा में विभिन्न जगहों पर माँ दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की झाकियां को सजाया जा रहा है ! पूरे दिन भक्तिमय संगीत के साथ माता के दरवार में भक्तों की भीड़ लगी रहती है ! प्रात:कल ब्रह्मा मुहूर्त से माता -बहनों एवं सभी भक्तों का नौ देवालय (बड़ी माता ) मंदिर पर जाना शुरू हो जाता है ! नगर में लगभग आधा दर्जन के करीब मूर्तियाँ रखी गई है ! लोग बड़े ही श्रध्दा भाव के साथ प्रत्येक मूर्ति पर अपना शीश झुका रहे है एवं माता रानी से अपने और अपने परिवार के लिये आशीर्वाद मांग रहे है

-रिपोर्ट -रमाकांत सोनी

ग्रामीण एडिटर -धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in