ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी कोतवाली गरौठा के अंतर्गत मोती कटरा के समीप बहने वाली धशान नदी के मोतीकटरा घाट पर काफी लंबे समय से दबंग बालू माफियाओं द्वारा खुलेआम दिन रात असलाहो कि दम पर अवैध बालू खनन किया जा रहा है बालू माफियाओं के दर्जनों टैक्टरों द्वारा नदी से अवैध खनन कर के पहले वन विभाग व ग्राम पंचायत की जमीन पर डंप किया जाता है इसके बाद ट्रैक्टर की ट्रालीओं में बालू भरकर जिला हमीरपुर के कई ग्रामों में ऊंचे दामों पर बालू सप्लाई की जाती है जिसकी वजह से सरकार को लाखों रुपए की हानि हो रही है मोतीकटरा निवासियों ने अवैध खनन की शिकायत दिनांक 15 /10/ 2018 को प्रार्थना पत्र द्वारा उप जिलाधिकारी गरौठा बृजेश कुमार त्रिपाठी से की थी आज तहसील दिवस में मोती कटरा के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर उपजिलाधिकारी से अवैध खनन बंद कराए जाने की मांग की लोगों का कहना है कि यदि अवैध खनन बंद नहीं कराया गया तो लोग आंदोलन के लिए बाध्य होगे प्रार्थना पत्र में मोतीकटरा ग्राम प्रधान श्रीमती पानकुवर छोटेलाल निषाद रामस्वरूप गोवर्धन मूलचंद श्यामसुंदर हरिदास कल्लू खेमकरण सहित कई ग्रामीण मौजूद थे
रिपोर्ट मुवीन खान गरौठा,,