एरच (झाँसी )क़स्बा एरच में मुहल्ला कुर्मियाना में पुनु कोरी पुत्र बौरे के मकान में सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लग गई जिससे मकान में रखा गेंहू व् गृहस्थी का पूरा सामान एवं नगदी 6000/- हजार रुपये रखे थे जो जलकर राख हो गये ! पति पत्नी दोनों माता रानी के मंदिर में दर्शन करने के लिए गये थे उनके घर पर कोई नही था आग ने उग्र रूप धारण किया तो मोहल्ला वालों ने पानी डालकर आग पर काबू किया ! मुहल्ला वालों कि सुचना पर पति – पत्नी भागते हुए घर पर आये जब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया!

रिपोर्ट रमाकांत सोनी
ग्रामीण रिपोट धीरेन्द्र रायकवार