• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बिजली विभाग ने नहीं ली कोई सुध-रिपोर्ट – अंकित साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास रखा ट्रांसफार्मर 3 दिन से खराब

बिजली विभाग ने नहीं ली कोई सुध

 

नेंगुअा तिगेला,बस स्टैंड एवं चौक बाजार 3 दिन से पड़ा अंधेरे में

(सकरार झांसी)-ग्राम सकरार में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास एक ट्रांसफार्मर रखा जिससे नेंगुआ तिगैला,बस स्टैंड,चौक बाजार एवम् हरदौल मंदिर तक बिजली आपूर्ति होती है
उक्त ट्रांसफार्मर तीन दिन से खराब पड़ा हुआ है जिसकी जानकारी सकरार उपकेंद्र के JE को दे दी गई थी लेकिन आज तीन दिन बीतने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जिस कारण सम्पूर्ण सड़क वासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं,बिजली ना होने के कारण जहां ग्रामीण के मोबाइल शोपीस बने हुए हैं वहीं छात्रों को पढ़ाई में काफी दिक्कत हो रही है

उपभोक्ताओं ने विभाग से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग की है

रिपोर्ट – अंकित साहू सकरार

Jhansidarshan.in