ग्रामीण रिपोर्टर -धीरेन्द्र रायकवार
माननीय श्री डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर हुए संस्कृत कार्यक्रम हमीरपुर जिला की राठ तहसील के अंतर्गत आने वाले छोटे से ग्राम टोला रावत में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से चल रहे विद्यालय में श्री डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें पूरी रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों मैं बच्चों ने बढ़-चढ़ कर अपनी प्रतिभा दिखाई नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रतिभा देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने सच लिखा है की
पंछियों को मिलेगी मंजिल हमेशा यह फैले हुए उनके पंख बोलते हैं
अक्सर वही लोग कामयाब होते हैं जिनके इस जमाने में हुनर बोलते हैं
वहीं पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राठ विधानसभा की विधायिका श्रीमती मनीषा अनुरागी जी उपस्थित रही उन्होंने दीप जलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अपना समय देकर बैठ कर के कार्यक्रम को देखा बच्चों को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाया। स्कूल के प्रबंधक जीतेन्द्र राजपूत ने बताया कि डॉ कलाम जी जन्म दिन हर वर्ष बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है।
हमीरपुर से दिलीप राजपूत की रिपोर्ट