ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी आज लगभग सुबह 11:00 बजे कोतवाली गरौठा एसएसआई सीपी द्विवेदी अपने हमराही सिपाही विमल द्विवेदी के साथ शांति व्यवस्था हेतु गरौठा ककरवई मार्ग पर ग्राम दुरखुरु की ओर जा रहे थे जैसे ही पुलिस की जीप कैरोंखर मोड़ पर पहुंची तभी उन्हें एक आयशर ट्रैक्टर दिखाई दिया पुलिस की जीप को देख कर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया जब एसएसआई सीपी द्विवेदी ने ट्रैक्टर को देखा तो उसकी ट्राली में अवैध खनन करके लाई गई बालू भरी हुई थी ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा कोतवाली गरौठा लाया गया जिस पर एसएसआई सी पी द्विवेदी द्वारा बताया गया कि ट्रैक्टर को लावारिस में दाखिल कर दिया गया और उसके ऊपर खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई जिससे अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया
रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा,,