झाँसी – सोमवार की शाम से लापता व्यक्ति की जंगल में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सी ओ ठाकुर दीन पाल, एस पी देहात कुलदीप नारायण ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
मामला झांसी जनपद के थाना शाहजहांपुर के ग्राम शाहजहांपुर के जंगल का है। जहां सोमवार की शाम गोविंदराम रोज की भांति गांव में दूध बांटकर लगभग शाम 6:30 के आस-पास वह घर से निकला था। जब काफी देर तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों और पड़ोसियों ने देर रात तक उसकी काफी खोजबीन की। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने थाना में सूचना दी। रात भर खोजबीन करने के बाद जब सुबह जंगल की तरफ जाकर देखा तो वहां गोविंद राम की लाश पड़ी मिली। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मृतक के पिता स्वामी शरण ने बताया कि मेरे बेटे की किसी धारदार हथियार से सर में बारकर अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर दी। मृतक के पिता ने बताया कि मेरे बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वहीं नवरात्रि के 9 दिन के उपवास से था मृतक, परिजनों ने थाना में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर हत्यारों की तलाश में जुट गई है
रिपोर्ट- एडिटर-धीरेन्द्र रायकवार