टहरौली ( झाँसी ) आदर्श जनप्रिय इंटर कॉलेज टहरौली में मतदाता साक्षरता क्लब के अंतर्गत स्लोगन/ कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन तहसील टहरौली के तहसीलदार सतीश चंद्र एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा के निर्देशन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संपन्न की। इस प्रतियोगिता के चक्कर में प्रतिभाग लेने वाले छात्र छात्रा जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो ऐसे बालक बालिका मतदाता बनने के लिए अपना पंजीकरण कराएं और मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करें। मतदाता साक्षरता क्लब के अंतर्गत होने वाली इस प्रतियोगिता के अवसर पर बलवीर सिंह, महेश प्रसाद चौरसिया, पुष्पेंद्र रिछारिया, गायत्री उपाध्याय, गिरीश कुमार, सत्येंद्र प्रताप सिंह आदि अध्यापकों का सहयोग रहा।
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र
टहरौली से संवाददाता
अवध बिहारी